What is Internet and how it works | इंटरनेट क्या है और इंटरनेट की कार्य प्रणाली

Internet | इंटरनेट 

दुनिया के लगभग सभी कंप्यूटर परस्पर जहाँ एक दूसरे से जुड़े हों और उनके बीच इनफार्मेशन व  कंटेंट का आदान प्रदान हो वही इंटरनेट कहलाता है | 

The Internet was created by the Advanced Research Projects Agency (ARPA 1969) and the U.S. Department of Defense for scientific and military communications. The Internet is a network of interconnected networks. The Internet uses high-speed data lines, called backbones, to carry data.  Smaller networks connect to the backbone, enabling any user on any network to exchange data with any other user.
इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट  पर किसी भी एजेंसी / कंपनी का कोई Control नहीं है.


How Internet Works | इंटरनेट की कार्य प्रणाली 

ध्यान रहे पूरा internet हमारे द्वारा छोड़े गए उपग्रह से भी नहीं चलता है हाँ ! उपग्रह से पहले चलता था लेकिन ये तकनीक बहुत पुरानीं हो चूकी है और इसमें  डाटा ट्रांसमिशन भी धीरे  होता था. लेकिन वर्तमान में हम जो तेज गति के इंटरनेट का इस्तमाल कर रहे हैं ये तकनीक  Optical Fibers Cable है.

ये बात सच है कि  वर्तमान वर्ष 2018 में लगभग  448 submarine Optical Fiber Cable को समुद्र में है वही हमारे internet का 90% भाग है है. समुद्र में वही Optical Fiber Cable बिछाये जाते है जिनमे कम नुकसान और कम लागत आती है. एक फाइबर ऑप्टिक केबल की आयु लगभग 25 साल हो सकती है 



चूकी Cable को समुद्र में बिछाया जाता है जिसमे बड़े बड़े जहाज भी चलते है और कभी कभी जहाज के लंगर से भी Optical Fiber Cable को नुकसान हो जाता है ऐसा हि कुछ 13 जनवरी 2008 को Egypt में हुआ था l जिसके कारण Egypt का 70% Internet बंद हो गया था.

तब इस समस्या का भी समाधान किया गया था और  एसी कई टीम बनाई गयी है जो 24 घंटे समुद्र में Optical Fiber Cable कि निगरानी करती है. यदि कही किसी Optical Fiber Cable में नुकसान होता है तो ये टीमे उसको जल्दी से जल्दी ठीक कर देती है.
90% internet cable के जरिये चलता है लेकिन 10% कहा से चलता है. ये 10% internet ख़ुफ़िया एजेंसी के द्वारा एक्सेस किया जाता है जिनमें अभी भी  उपग्रह का इस्तमाल किया जाता है ! 

इस जानकारी की पुष्टि और वही केबल मैप देखने के लिए आप http://www.submarinecablemap.com विजिट कर सकते हैं यहाँ आपको TeleGeography केबल मैप के साथ ये भी जानकारी मिलेगी की ऐसी कोनसी कम्पनीज हैं जो इस टीयर 1 नेटवर्क केबल नेटवर्क मैप में इन्वेस्ट करती हैं ! 

Who manage internet? | इंटरनेट का प्रबंधन कौन करता है?


इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड  नेम्स एंड नंबर्स Internet Corporation for Assigned Names एंड and Numbers (ICANN) और  इंटरनेट असाइंड  नंबर्स अथॉरिटी (Internet Assigned Numbers Authority (IANAयूनिक डोमेन नेम और आईपी एड्रेस का अलॉटमेंट करते हैं साथ ही ये  हर क्षेत्र  के लोकल रजिस्ट्रार जैसे GoDaddy and HostGator आदि के माद्यम से Domain or IP Address आवंटन और उसका रख रखाव करते हैं | 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.